*कोंच(जालौंन)* नये पुलिस क्षेत्राधिकारी आरपीसिंह को पत्र देकर अबगत कराते हुये उमेश कुमार पुत्र शालि
ग्राम निबासी ग्राम रूप पुरा थाना नदीगांव ने बताया है कि प्रार्थी के नाबालिग पुत्र रितेश कुमार के नाम मोजा रूपपुरा में आराजी नम्बर 181 में दिनांक 2दिसम्बंर को शाम 5 बजे के करीबन मेरे ही परिवार के आशीष कुमार व आदर्श कुमार उर्फ अवनीश पुत्र गण शिव कुमार निबासी रूपपुरा ने प्रार्थी से रंजिश मानते हुये उक्त आराजी में बम्बा में खांदी करके पानी भर दिया है जिससे प्रार्थी की आराजी पुनःअधिक गीली हो जाने से उसकी बौनी नही हो पा रही है देरी के कारण उसको अच्छी फसल भी नही मिल सकेगी जिससे प्रार्थी को काफी आर्थिक क्षति होगी प्रार्थी ने जब उक्त लोगो से जबरन पानी आराजी मे भरने के लिये कहा तो वह गलीगलोच कर रहे थे तो प्रार्थी थाना नदीगांव गया और सारी घटना थाने में बताई तो एसओ 3 दिसम्बंर को मय पुलिस बल के साथ खेत पर गये व मुआयना किया उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा कोई कार्य वाही नही की गई जिस से प्रार्थी को काफ़ी परे शानी है पीड़ित ने सीओ से गुहार लगाई है कि रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
Check Also
एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …
Star Public News Online Latest News