महराजगंज। आम आदमी पार्टी के द्वारा झाड़ू चलाओ कार्यक्रम का शुरुआत पनियरा नगर पंचायत से किया गया। जिसमें निकट टैक्सी स्टैण्ड (महात्मा गंधा पार्क) से दुर्गा मन्दिर होते है ब्लाक परिसर व पनियरा गाँव में भ्रमण किया किया गया। पुन: वापस आकर महात्मा गाँधी पार्क में एक गोष्ठी किया गया। जिसमें पार्टी के पदाधिकारों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वैदिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा० एस. एस. पटेल ने कहा कि राजनैतिक गन्दगी को दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी देश की एक राष्ट्र राजनैतिक संगठन है। जिसके सत्ता में स्थापित होते ही सारी समस्याए दूर हो जाएगी। वही संबोधन में जिलाउपाध्यक्ष और पनियरा पंचायत के प्रत्याशी ई० आकाश जयसवाल ने कहा कि अगर आप पनियरा नगर पंचायत की जिमेदारी हमे देंगे तो हम आम लोग की तमाम मौलिक सुविधाओं को दिल से करने के लिए तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में विचार रखते हुए जिला महासचिव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जिस भी प्रदेश में हैं वहाँ की जनता खुशहाल हो रही है। उनकी पार्टी पूरी ईमानदारी के साथ जनता के हितो का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम को जिला संगठन अध्यक्ष डा० एल बी प्रताप ने कहा कि आजादी के बाद आज तक देश की जनता की हालत मे कोई सुधार नही हो सका क्यों कि अत्यचार पूरी तरह राजनीति में हावी हो गया। आम आदमी पार्टी एक ईमानदार राजनिति को स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। कार्यक्रम की संबोधन में कहा कि जाति मजहब के आधार पर समाज को बाटने व राजनीति करने वाले राजनैतिक संगठन एवं नेताओं को सबक सिखाने का वक्त आ गया है।
अब हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि मौलिक आवश्यकताओं को मुक्त करना हैं। एवं ऐसे पार्टी को वोट करना हैं जो जनहित में कार्य करें।
इस बीच राजन यादव, आनन्द कुमार, पारस नाथ, डा रवि प्रताप यादव, मु.नसीम. सुरेन्द्र भारती आदि लोगों उपस्थित रहें।
