संयुक्त छापेमारी में भारी में विदेशी मटर बरामद

ठूठीबारी(महराजगंज)ठूठीबारी में तैनात 22वी वाहिनी एसएसबी, नौतनवा एसडीएम व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी गांव में संयुक्त छापेमारी कर नेपाल से तस्करी के जरिये लाये गए।196 बोरी विदेशी कनाडियन मटर को लावारिस हालत में बरामद किया। जिसे ठूठीबारी कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।बरामद किये गए तस्करी के मटर को अग्रिम कार्यवाही के लिए स्थल सीमा शुल्क चौकी ठूठीबारी को अग्रिम कार्यवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

नौतनवा तहसील प्रभारी  छेदीलाल गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

गांधी जयंती पर छात्राओं ने नृत्य से सबका मन मोहा

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल कें ग्राम सभा रायपुर के कार्यक्रम में …