पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने लिया अर्दली रूम

विवेचनाओ को समय सीमा के अंदर निपटाये-पुलिस अधीक्षक

कोंच(जालौन)जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने देर रात कोंच कोतवाली में आकर कोंच सर्किल अर्दली रूम लिया पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने सर्किल के कोंच कोतवाली थाना नदीगांव थाना कैलिया और थाना एट का अर्दली रूम लिया और अधीनस्थों के पेच कसे उन्होंने सबसे पहले विवेचको को बुलाकर विवेचनाओ के बारे मे गहन पूंछ तांछ की और क्या स्थिति है उन्होंने कहा कि सभी विवेचनाओ को समय सीमा के अन्दर दाखिल करे उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले शिकायती पत्र व प्रार्थना पत्र पर क्या कार्यवाही की एक एक कर विवेचको से पूंछा और उनके निस्तारण कैसे कब तक हुये यह सब जानकारी ली पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने टॉपटेन अपराधियो पर क्या कार्यवाही हुई विस्तार से जानकारी ली और कहा गेंगेन्स्टर एक्ट में अब तक क्या कार्य वाही की गई साथ ही पुलिस अधीक्षक ने महिला मिशन शक्ति के होने वाले जागरूकता कार्यक्रम के बारे में भी पूंछा और मिशन शक्ति के तहत महिला जागरूक कार्यक्रम और चलाये जाने की बात कही उन्होंने कई विवेचकों को डांट फटकार लगाई ओर पेंडिंग विवेचनाओं पर जल्द निस्तारण के निर्देश दिये इस अवसर पर कोंच सीओ शाहिदा नसरीन अंडर ट्रेनिग सी ओ गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही अतिरिक्त कोतवाल बीरेंद्र सिंह एसएसआई आनन्द कुमार सिंह एट एसओ प्रदीप कुमार कैलिया एसओ अखिलेश द्विवेदी नदीगांव एसओ गौरव सिंह मंडी चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार यादव सुरई चौकी के प्रभारी सन्तराम कुशवाहा भेंड़ चौकी इंचार्ज विनय कुमार साहू खेडा चौकी प्रभारी खेमचंद्र वर्मा सागर चौकी प्रभारी राम विनोद दरोग़ा राजकुमार सिंह दरोग़ा विवेक कुमार यादव दरोग़ा नरेंद्र सिंह दरोग़ा लालजी दरोग़ा सचिन शुक्ला दरोग़ा विनीत कुमार दरोग़ा जितेंद सिंह चंदेल दरोग़ा अभिषेक पाल दरोग़ा अभिलाख दरोग़ा धर्मेंद्र यादब दरोग़ा कमल नारायन दरोग़ा मोहित यादव दरोग़ा रामचन्द्र वर्मा दरोग़ा मुहम्मद बसीम दरोग़ा जाकिर अली दरोग़ा ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा दरोग़ा अमित पवार दीवान राम ध्यान सिंह राजकुमार सिंह केडी सिंह धनंजय सिंह शिवकरन सिंह सिपाही विकास यादव आशीष तिवारी राजेश कुमार मनोज कुमार विमलेश कुमार निखिल सिंह शुभम शर्मा सुधीर कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मोजूद रहे।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

बंगलुरु में बागापार के युवक की मौत, घर पहुंचा शव, मचा कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार खास टोला निवासी …