ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मनाई पुण्य तिथि

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बालेश्वर लाल जी की 35 वी पुण्यतिथि मनाई

कोंच(जालौन) नदीगांव रोड स्थित शान मुहम्मद मंसूरी के ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के प्रतिष्ठान पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक श्री बालेश्वर लाल जी की पैतीस वी पुण्य तिथि मनाई गई सर्व प्रथम संस्थापक रहे बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पूजन अर्चन कर उन्हें पुष्प अर्पित किये इस अवसर पर आज तक मीडिया के सम्पादक सन्तोष निरजंन ने कहा कि संस्था को आगे ले जाने में उनका बहुत योगदान है जिला महासचिव जितेंद कुशबाहा ने कहा कि आज पत्रकारो को एक जुट होना जरूरी हे जिला सचिब सन्तोष सोनी ने कहा कि इस संगठन में श्री बालेश्वर जी ने बहुत कठोर मेहनत से खीचा है तहसील अध्यक्ष लाल सिंह यादव ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन को मजबूत बनाने में श्री बालेश्वर जी का योगदान है उनके योगदान को कभी भूल नही सकते है संगठन के सजंय गोस्वामी और बलराम सोनी ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है आज संगठन को मजबूर बनाना है इस अवसर पर पवन यागिक सन्दीप अग्रवाल ने भी अपने अपने विचार रखे इस कार्यक्रम में जीशान राइन आदित्य मिश्रा पवन राठौर जान मुहम्मद देवेंद्र शर्मा राज कुमार राही मयंक अग्रवाल जिमि तिवारी दीपक दुबे अनुपम सिंह तोमर राम अनुग्रह सिंह अजित बाजपेयी निजामुद्दीन सुमित कुमार पाटकार सहित कई संगठन से जुड़े पत्रकार मोजूद रहे सफल संचालन तहसील उपाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने किया।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

बंगलुरु में बागापार के युवक की मौत, घर पहुंचा शव, मचा कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज) सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार खास टोला निवासी …