*कैलिया में भी तीन शिकायते दर्ज*
*नदीगांव में समाधान दिवस मे एक शिकायत*
*कोंच(जालौन)* प्रथम शनिवार को आयोजित थाना समा धान दिवस का आयो जन किया गया है कोंच कोतवाली परिसर में कोतवाल इमरान खान की अध्यक्षता में समा धान दिबस आयो जित किया गया जिसमे मोके पर तीन शिकायत दर्ज की गई और जिनमे दो आई शिकायतों का मोके पर जांच कर निरा करण किया गया है इस अवसर पर एसएआई राजेंश सिंह मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह खेडा चौकी प्रभारी हरिकृष्ण सागर चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह सुरई चौकी प्रभारी संजीव कुमार कटियार दरोगा कमल नारायण दरोगा धर्मेन्द्र कुमार दरोगा मुन्ना लाल दरोगा प्रभुदयाल दरोगा लाल जी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे उधर सर्किल के थाना कैलिया में भी थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें तीन शिकायते दर्ज की गई एसडीएम अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में उनके समक्ष तीन फरियादी आये जिनमे एक शिकायत का मोके पर निस्तारण किया गया है एसडीएम ने कहा कि समय से इन शिकायतों का निदान हो जाना चाहिए इस अवसर पर थानाध्यक्ष कैलिया योगेन्द्र सिंह पटेल सब इस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी नवीन तिवारी राजस्व निरीक्षक विकास कुमारगुप्ता लेखपाल रामधनी दिलीप विकास शिवम गुर्जर सुयश पाठक आदि उपस्थित रहे यहाँ नदीगांव में भी थाना परिसर में थाना समा धान दिबस का आयो जन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसओ विनय कुमार दिवाकर ने की उनके सामने एक मात्र शिकायत दर्ज की गई जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया थानाध्यक्ष नदीगांव विनय दिवाकर ने कहा कि समस्या को जितनी जल्द सम्भव होगा निस्तारित किया जायेगा इस दौरान दरोगा केदार सिंह परिहार दरोगा बंसराज सिंह यादव दरोगा जीतेन्द्र सिंह मदन पाल,लेखपाल मोहनलाल,लालसाहब शुक्ल ,ओमप्रकाश पाल आदि उपस्थित रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*