*महिलाओ की समस्या ओ के निस्तारण के लिये महिला समाधान दिवस का आयोजन हुआ*

#संवाददाता पवन कुमार राठौर

*कोंच(जालौन)* अब महिलाओ की आने वाली समस्याओं के लिये माह के प्रथम औऱ तीसरे बुधवार को कोतवाली परिसर में महिला समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इमरान खान और महिला सब इंस्पेक्टर रजनी मिश्रा ने महिलाओं की आने वाली समस्याओं को सुना जिनमे मोके पर चार शिकायते दर्ज कराई गई जिसमें दो शिकायतो को मोके पर ही निस्तारण किया गया जिनमे एक महिला द्वारा अपने पति द्वारा मारपीट किये जाने के सम्बंध में थी जिसको पत्नी को समझाया कर पति को हिदायत देकर निपटा दिया गया वही दूसरी शिकायत जो ग्राम चांदनी से थी जो मारपीट की थी दोनों पक्षो को समझाया बुक्षा कर अच्छी तरह से रहने को कहा गया कोतवाल इमरान खान ने बताया है की यह महिलाओ के लिये शासन की योजना है जो इसी महीने शुरू की गई है यह आयोजन माह के पहले और तीसरे बुधवार को आयो जित किया जायेगा इस आयोजन में सर्किल के सभी थाने के अधि कारी मौजूद रहकर महिलाओ की समस्याओं को सुन कर कार्यवाही करेंगे इस आयोजन में कोतवाली के मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सिंह सागर चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह खेडा चौकी प्रभारी हरिकृष्ण सुरई चौकी प्रभारी संजीव कुमार कटियार दरोगा मुन्नालाल दरोगा कमल नारायण दरोगा प्रभुदयाल दरोगा आरसी तिबारी दरोगा लालजी दरोगा धर्मेन्द्र कुमार दरोगा राकेश शुक्ला कैलिया थाने से दरोगा नवीन कुमार तिवारी नदीगांव थाने से दरोगा सत्येंद्र कुमार एट थाने से दरोगा शीलवन्त सिंह हेड मुहर्रिर ललित किशोर चतुवेदी कमलेश शाक्य निशा शिखा रश्मि कटियार रश्मि राठौर लोचन सिंह मुकेश कुमार धर्मराज अवनीश कुमार गजेंद्र सिंह देशवीर सिंह जितेंद चौधरी सतेंद्र सिंह जाट शीशपाल सिंह नमित कुमार भगत सिंह अजय कुमार सहित कई कर्म चारी मौजूद रहे।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …