*समाधान दिवस पर आई 18 शिकायते दो का निस्तारण हुआ*
*कोंच(जालौन)* देश भर में कोरोना वायरस का खोंफ अब हर जगह पर दिखाई दे रहा है इसी वायरस के डर से मंगलवार को तहसील में भी लोग डरे सहमे दिखाई दिये मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जरूर किया गया इस समाधान दिवस की अध्यक्षता एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने की उनके समक्ष 18 शिकायते दर्ज की गई और दो शिकायतों का निस्तारण किया गया इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने सभी से आने वाली शिकायतों को जल्द निराकरण के निर्देश दिये समाधान दिवस पर कोरोना वायरस का खोंफ लोगो के सिर चढ़कर बोला और पूरे सभागार में सन्नाटा छाया रहा लोग इस वायरस से बचाव कर तहसील परिसर में कम संख्या में दिखे ओर पूरा समा धान दिवस एक दम शांति से निपट गया इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी बी पी यादव एआरओ याकूब हसन सी डी पी ओ वन्दना वर्मा एस डी ओ बिद्युत गौरव कुमार जलकल जेई प्रशान्त कुमार चिकित्साधीक्षक डॉ आर के शुक्ला नदी गांव नगर पंचायत से एसके पांडेय कोत वाली से दरोगा मुन्ना लाल नदीगांव थाने से दरोगा केदार सिंह परिहार कैलिया थाने से दरोगा सतेंद्र कुमार द्विवेदी एट थाने से राजेंश सिंह एडीओ पंचायत नरेश चन्द दुबे आपूति लिपिक अमित कुमार सिंह सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।।
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*