*मेरी सहानुभूति अन्नदाताओं के साथ -आर पी निरंजन एम एल सी प्रति निधि*

*कोंच(जालौंन)* बीते दिनों हुई बारिश और ओला वृष्टि से अन्न दाताओं पर ईश्वर का जो कहर बरपा है उसकी
जानकारी जैसे ही एम एल सी प्रतिनिधि आर पी निरंजन को हुई तो उन्होंने तत्काल अपने ग्रह जनपद एवं गाँव मे दूरभाष से अपने किसानों से बात की और उन्हे सांत्वना दी कि उनकी फसल बर्बादी की आवाज लखनऊ तक पहुँचाने का कार्य करेंगे और उन्हे उचित मुआवजा दिलाने का कार्य भी करेंगे हालांकि वह शिर्ड़ी साईं बाबा के दरबार में हैं और बाबा से प्रार्थना करते हैं कि मेरे जिला जालौन के किसानों पर साईं बाबा अपना सदैव शुभाशीष बनाये रखें और ऐसी आपदाओं को हम किसानों से दूर रखें उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों के प्रति वह हरसम्भव किसानों की मदद के लिये हर तरह से तैयार है।
Star Public News Online Latest News