*कार्यक्रम में समाज वादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौजूद रहे*
*कोंच(जालौन)* शनिवार को नगर के मोहल्ला भगत सिंह नगर स्थित बाल्मीकि मंदिर महाऋषि बाल्मीकि महाराज की जयंती पर हर साल की तरह इस बार भी शोभा यात्रा निकाली गई कोरोना महामारी को लेकर इस शोभा यात्रा में कम भीड़ रही और आयोजक सरकार की गाइडलाइन का पूर्ण पालन करते रहे यह शोभा यात्रा भगत सिंह नगर से शुरू हुई यात्रा में ट्रेक्टर पर रखी महाऋषि बाल्मीकि जी की फ़ोटो के साथ मुख्य अतिथि ओर समाज सेविका राजेश्वरी यादव व समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर मौजूद रहे यात्रा में नगर पालिका परिषद के सफाई और राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादब ने महाऋषि बाल्मीकि महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया यह यात्रा अमर चन्द स्कूल प्रताप नगर भुजरया चौराहा नई बस्ती होकर नगर पालिका कार्यालय पहुंची फिर यहां से यह शोभा यात्रा सागर चौकी होती गई पुनः मन्दिर पर पहुंच कर समाप्त हुई इस दौरान आयोजन से जुड़े कमेटी के अध्यक्ष खन्ना बाल्मीकि संयोजक सतीश नाहर कालिया बाल्मीकि खजांची भूरे बाल्मीकि धर्मेंद्र नाहर जिलाध्यक्ष दीपू पेंटर शिवकुमार किशुन प्रसाद अखिलेश देबेन्द्र अनिल कुमार बीरू पेंटर रानू बालमीकि नरेंद्र कुमार अरविंद कुमार राकेश कुमार भीमु दीपक मण्टाई अनिकेत अजय कुमार राज नितिन निकेत सहित कई लोग मोजूद रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन*