*माधौगढ़ विधायक मूलचन्द निरजंन और नगर अध्यक्ष ने कलमकारो का किया सम्मान*

*इस संकट की घड़ी मे मीडिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका है-विधायक*

*इस जंग मे कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा-मूलचन्द निरजंन*

*इस वैश्विक महामारी मे पत्रकारों की भूमिका सराहनीय-सुनील लोहिया*

*पत्रकारो ने कोरोना वायरस को लेकर जो लोगो मे जागरूकता पैदा करने का कार्य किया-प्रभंजन गर्ग एडवोकेट*

*कोंच(जालौन)* शुक्रवार को नगर के मुहल्ला जवाहर नगर मे भारतीय जनता पार्टी के नगर कोषाध्यक्ष और नगर के जाने माने प्रभंजन ज्वेलर्स के मालिक प्रभंजन गर्ग एडबोकेट के आवास पर मीडिया से जुड़े लोगो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय माधौगढ़ के विधायक मूलचन्द्र निरजंन और भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एडवोकेट की अध्यक्षता मे नगर क्षेत्र के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों का सम्मान किया गया विधायक मूलचन्द निरजंन ने इंडिया टॉप न्यूज चैनल के व्यूरो चीफ सन्तोष सोनी , दैनिक बीपीएन टाइम्स झाँसी के तहसील प्रतिनिधि लालसिंह यादव , दैनिक वरदान समाचार पत्र व सी न्यूज चैनल के जिला संवाददाता जितेन्द्र कुशवाहा , स्टार पब्लिक न्यूज चैनल के जिला सवांददाता पवन कुमार राठौर ,औऱ दैनिक बीपीएन टाइम्स के नगर सवांददाता अनिरुद्ध तिवारी ओर ( ए टू जेड के जिला ब्यूरो चीफ सद्दाम हुसैन आदि कई पत्रकारों को पुष्प वर्षा कर सूती तौलिया उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस दौरान माधौगढ़ के विधायक मूलचन्द निरजंन ने कहा कि इस महामारी में सभी को सावधान रहना है लेकिन कोंच की मीडिया बराबर इस कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये अपना महत्पूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही है और अपने दायित्वों और जुम्मेदारी को सही ढंग से पूरी ईमानदारी के साथ पालन कर जरूरत मन्द लोगो की मदद कर रही है उन्होंने कहा यह कोरोना की लड़ाई में भारत जीतेगा और कोरोना हारेगा उन्होंने सभी से सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की अपील की है भारतीय जनता पार्टी के कोंच नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एडवोकेट ने कहा ऐसी विषम परिस्थियों में पत्रकारों का बड़ा योग्यदान है जो दिन रात जन सेवा कर लोगो की सहायता करते है इस कोरोना के असली हीरो तो पत्रकार ही है जो कड़ी मेहनत कर रहे है कार्यक्रम मे बोलते हुये पूर्व नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि इस कोरोना में प्रेस के लोग बड़ी लगन ओर निष्ठा से खबरे लेकर कड़ी मेहनत कर रहे है ऐसे लोगो का सम्मान और पहले ही होना था इस सम्मान समारोह मे नगर के जाने माने रंगमंचीय कलाकार और समाजसेवी मुन्ना लाल गर्ग शिक्षक शिवकुमार निरजंन भाजपा नेता संजीव गर्ग ओपी कुशवाहा अनिल अग्रवाल शिक्षक और सभासद मनीष भदौरिया शीलू उदैनिया सुधीर यादव सिदार्थ यादव शिवेंद्र अग्रवाल मनीष नीखर सहित कई नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे वही इस कार्यक्रम के आयोजक प्रभंजन गर्ग ने कहा कि इस कोरोना की जंग में पत्रकारों का काफी बड़ा सहयोग है और जिसमे वह दिनरात इस विपदा के समय लोगो की मदद कर रहे है इस कोरोना योद्धा के रूप में मीडिया से जुड़े लोग बड़ा नेक कार्य कर रहे है में ह्दय से उनका बहुत आभारी हूँ ।।

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …