*मोके पर जेब काट कर चोरी करती हुई पकड़ी तीन महिलाये*
*होली के त्योहार पर लोगो को चूना लगाने आई थी*
*सभी पकड़ी गई महिलाये जेल गई*
*कोंच(जालौन)* जैसे जैसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे ही एक महिलाओ का जेबकट गिरोह कोंच में आ गया और महिलाओं को निशाना बनाकर अपने काम मे सफ़ल हो गईं मिली जानकारी में शनिवार को एट रेलवे स्टेशन से कोंच आने के लिये एक टेम्पो आपे में सवार होकर बैठ गई जैसे ही यह टेम्पो सतोह गांव में रुकी तभी सतोह की कुछ सवारियां उसमें बैठ गई अब यह टेम्पो आपे जैसे ही कोंच आई तो इस आपे में बैठी एक महिला पुष्पा निवासी ग्राम अमीटा के पास से छह हजार और ग्राम सतोह की सीमा देबी के सोलह सो रुपया अपनी हाथ की सफाई से पार कर दिये लेकिन जब एक महिला ने अपनी जेब देखी तो भड़ भड़ाने लगी और चिल्लाने लगीं जिस पर कोंच के मार कण्डेश्वर तिराहा पर इस महिला ने जब यह घटना बताई तो तेजी से भाग रही महिलाओं को गल्ला मंडी गेट सामने पकड़ लिया और भारी भीड़ जमा हो गई इतने में मंडी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह और दरोगा धर्मेन्द्र कुमार भी मौके पर आ गये और महिलाओ से बात कर पूंछ तांछ करने लगे और कोतवाली ले आये पुलिस द्वारा इतने में इन महिलाओं की शिकार बनी दोनों महिलाये कोतवाली में आ गई और व्यथा सुनाई तब पुलिस ने सभी महिला ओं की तलाशी ली तो महिलाओ की जेब से चुराये गये रुपये बरामद भी हो गये पुलिस ने पकड़ी गई महिलाये सुमित्रा उम्र 30 वर्ष दीपा वाई उम्र 25 वर्ष और सविता उम्र 32 वर्ष को जेब काटने के आरो प मे 151 में चाला न कर दिया जहां पुलिस ने एसडीएम अशोक कुमार वर्मा के समक्ष जब पेश किया तो एस डी एम तीनो महिलाओ को जमानत गीर न होने पर जेल भेज दिया है
फिलहाल कोंच पुलिस की सक्रियता के चलते यह जेव कट गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है बताया गया है कि पकड़ी गई महिलाये अपने को भोपाल का बता रही थी
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*