#संवाददाता सूरज मद्देशिया
*ब्रकिंग न्यूज़*
निचलौल थाना क्षेत्र के हरदी गांव कर नहर किनारे आम के पड़े से रस्सी से फांसी लग मिला युवक।
प्राप्त सुजना के मुताबिक आज सुबह 9 बजे हरदी गांव के नहर के पास आम के पेड़ से अज्ञात कारणों से रस्सी से फांसी लगाकर दिखा युवक गांव के लोगो की नजर पड़ी तो सोर मचाने लगे लोगो जब वहां पहुँचे तो वह आम के पेड़ से लटकता मिला और एक अज्ञात मोटरसाइकिल यूपी 56 जे 2864 मिला जिसकी सूचना निचलौल पुलिस को दिये।