महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई का कार्य ट्रेक्टर लेबलर द्वारा कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अमृत सरोवर में ट्रेक्टर लेबलर से खुदाई का कार्य मस्टररोल निकलने के बाद भी कराया जा रहा था। ग्राम पंचायत हेवती में श्रमिकों का हक मारने के लिए नया तरीका इजाद कर मस्टरोल निकाले के बाद ट्रेक्टर लेबलर से अमृत सरोवर की खुदाई हो रहा ।अगर यह काम श्रमिकों से करवाया जाता तो बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार मिल सकता था। नियमानुसार मनरेगा के कार्य केवल श्रमिकों से ही करवाए जा सकते हैं ।अगर कोई मशीनरी या जेसीबी का उपयोग कर श्रमिकों को रोजगार से वंचित करता है सरकार की योजना की धज्जियां उड़ा रहे रोजगार सेवक साहित ब्लाक स्तर के अधिकारी। जिसमें मजदूरों से कार्य कराने का प्रावधान किया गया है लेकिन कार्यदायी संस्था ट्रैक्टर से पोखरे की लेबलिंग करवा रही है । ग्राम सभा में मनरेगा के तहत दो सौ पांच मनरेगा मजदूरों का पुराना फ़ोटो लगाकर ऑनलाइन हाज़िरी लगाई जा रही। पर मौके पर लगभग देखा जाय तो बीस मजदूर खड़े होकर कार्य को देख रेख कर रहे। इससे सरकार की योजना के ऊपर जहां कुठाराघात हो रहा है वहीं मजदूरों की रोजी-रोटी छीनी जा रहा है। इस संबन्ध में टिए कवलजीत ने कहा की जिला मुख्यालय से सटे गांव में भी चल रहा तो यहां भी बेवहारन चल रहा। खंड विकास अधिकारी अर्जुन चौधरी अगर ऐसी हो तो जांच कर कर्मचारियो के खिलाफ़ कार्यवाही निश्चित होगी।
