पुलिस कांस्टेबल बना लेखपाल जमीन का पैमाइश करने पहुंचे हुआ विवाद

महराजगंज-निचलौल थाना क्षेत्र के एक कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ।वीडियो में देखा जा रहा की निचलौल थाना में तैनात कांस्टेबल अपने आप को लेखपाल समझकर जमीन पैमाइश करने पहुंचे तो जमीन स्वामी से हुआ विवाद जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो रहा उसके बावजूद भी कांस्टेबल ने जमीन का पैमाइश करने पहुंचा तो जमीन के स्वामी ने पूछा आप कौन है कांस्टेबल ने कहा कि मैं जमीन पैमाइश करने आया था । वहीं पुलिस प्रशासन ने हाई सिक्योरिटी नंबर और हेलमेट पर तेजी से कार्यवाही कर रही है तो प्रशासन ही बेखौफ बिना सिक्योरिटी नंबर ,हेलमेट के चल रहे। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा तभी कांस्टेबल ने मोबाइल छीन लिया और मोबाइल पटक दिया जिससे वीडियो वहां तक साफ तरीके से देखा जा रहा है ।

Check Also

महराजगंज के पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा को प्रयागराज में किया गया सम्मानित 

🔊 Listen to this महराजगंज:- भारत का विश्वसनीय हिंदी समाचार पत्र यूनाइटेड भारत के 24 …