*नेपाल से भारत मे आतंकीओ की घुसपैठ से बाडर पर अलर्ट गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर में भी हाई अलर्ट*

*सुरक्षा व्यवस्था देख रहे एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी समूह हमले करने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में जमीन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं*


*गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट*
*जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बना रहे योजनाशोपियां इलाके में सेना के कैंप पर फिदायीन हमला कर सकते हैं*
खुफिया एजेंसियों ने सूचना दी है कि गणतंत्र दिवस से पहले आतंकवादी संगठन घाटी में हमले कर सकते हैं. इसके बाद घाटी में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादी समूह कश्मीर के शोपियां इलाके में सेना के कैंप पर फिदायीन हमला कर सकते हैं.
**पाकिस्तान एयरलाईन्स से आतंकीयो का नेपाल आने की सुचना घुसपैठ कर सकते है आतंकी सोनौली बाडर पर हाई अलर्ट********************************?****
*सूत्रों का कहना है, ‘शोपियां के आर्मी कैंप पर 26 जनवरी या उससे पहले हमला हो सकता है.’ सूत्रों का कहना है कि जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आठ आतंकी मिलकर शोपियां में हमला करने की योजना बना रहे हैं*.

*इसके अलावा खुफिया जानकारी कहती है कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा जम्मू में हमला कर सकता है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि 26* जनवरी से पहले सतर्कता बढ़ा दी गई है. जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेकर इसे केंद्रशासित प्रदेश बनाने के बाद यह पहला गणतंत्र दिवस है.
*सोनौली बाडर पर गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी घुसपैठ योजना को विफल करने के लिए बाडर पर सुरक्षा एजन्सी अलर्ट *******************************************
*बडगाम में भी हमले की आशंका*
*सुरक्षा व्यवस्था देख रहे एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी समूह हमले करने की योजना बना रहे हैं. हमारे पास जमीन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. खुफिया एजेंसियों ने बडगाम में भी हमले की आशंका जताई है. खुफिया अलर्ट में कहा गया है कि यहां तैनात सीआरपीएफ बटालियन पर हमला हो सकता है. आतंकवादी 26 जनवरी से पहले सीआरपीएफ के कैंप को निशाना बना सकते हैं*.

*यहां देखी गई है आतंकियों की आवाजाही*
जानकारी के मुताबिक, कश्मीर के डांगरपोरा, क्रालपोरा, मचुवा, गुंड, चाकपोरा, वाथुरा, सुत्सू, कलां, काठीपोरा और नौगाम में आतंकियों की आवाजाही देखी गई है. आतंकवादी 26 जनवरी से पहले बैनर लगाकर चेतावनी देने या ग्रेनेड फेंकने जैसी हरकतें भी कर सकते हैं.

पिछले हफ्ते श्रीनगर पुलिस ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 5 आतंकियों को पकड़ा था. इस माड्यूल के पास से बम बनाने की सामग्री भी बरामद की गई थी. इस गिरफ्तारी के समय पुलिस ने कहा था कि गणतंत्र दिवस से पहले एक बड़ा आतंकी हमला टल गया.******************************************

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …