*सर्दी से बचे और ठंडी चीजो से- ड़ा जितेंद्र वर्मा*

*कोंच(जालौंन)* मंगलवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिबस पर तहसील परि सर में राजकीय आयु र्वेदिक चिकित्सालय की ओर से आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत एक शिविर का आयो जन किया गया इस दौरान करीबन 80 मरीजो का पंजीकरण किया गया शिविर में अधिकाशं मरीज खांसी जुकाम और स्वाँस के आये इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ड़ा जितेंद वर्मा ने कहा कि इस सर्दी और ठंडे मौसम में लोग पूरी सतर्कता से रहे यह मौसम में ठंडी चीजो का सेवन कतई न करे हो सके तो ठंड से बचाव करे उन्होंने यह भी कहा कि इस मौसम में ब्लड प्रेशर के मरीज अपनी नियमित दवाओं का समय से खाये क्यो की इस ठंड के सीजन में ब्लड प्रेशर कुछ बढ़ जाता है इस लिये अपनी सेहत का ध्यान रखे इस दौरान फार्मासिस्ट अवधेश दीक्षित माखन अजय सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे ।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …