*युवक ने घर मे आकर खाया जहर हालत गम्भीर*

*कोंच(जालौंन)* कोंच के ग्राम अंडा निबासी रामेश्वर के लड़के छोटू
उम्र 17 साल रविवार को घर पर था उंसने खाना पीना खाया फिर थोड़ी देर बाद ही उंसने जहर खा लिया जब घर वालो ने यह घटना देखी और 112 नम्बर डायल कर दिया और पांच मिनट में पुलिस की गाड़ी आ गई और परि जन छोटू को सामु दायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच ले आये मौके पर मौजूद डाक्टरो ने थोड़ी बहुत मदद कर उपचार किया और जल्द रिफर करने के कागजात थमा दिये इस समय केंद्र में मौजूद छोटू के जीजा सुरेश कुमार के मुता बिक छोटू प्रेम प्रसंग के चलते ही जहर खाया है छोटू की हालत को देखते हुये जिला चिकि त्सालय उरई के लिये भेज दिया है घटना को लेकर छोटू के घर मे मातम देखा गया है।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …