*नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार हुआ*

*नगर पालिका का सीमा क्षेत्र अब नो किलो मीटर हो गया*

*इस बड़ी सफलता से पालिकाध्यक्षा और ईओ काफी खुश*

*नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार से नगर वासी गदगद*

*इस सीमा विस्तार का प्रस्ताव के 1995 से चल रहा था*

*सीमा विस्तार की फाइल सरकार के पास थी लंबित*

*कोंच(जालौंन)* कोंच नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार की फाइल को आखिर कार योगी सरकार ने अपनी केविनेट में पास कर दिया है अब कोंच की नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार हेतू 1995 से इस प्रस्ताब की शुरुआत हुई जिसमें कई सरकारें आई और गई लेकिन कोंच की सीमा विस्तार से जुडी फाइल शासन के कमरे में धूल फागती रही अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की केबिनीट में यह प्रस्ताब नगर विकास विभाग के सचिब श्रीप्रकाश सिंह द्वारा इस सीमा विस्तार को पास कराने के लिये रखा गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इस प्रस्ताव को पास कर हरी झंडी देदी जनपद के विधायको का इसमे बड़ा योगदान है बुधवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजिय प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुये नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल और अधिशाषी अधिकारी बीपी यादव ने जानकारी देते हुये बताया है कि शासन के पास यह सीमा विस्तार से जुड़ी फाइल कई सालों से विचार हेतू पेंडिंग थी लेकिन जनपद के जनप्रनिधियो की विशेष रुचि से इस नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार से जुड़े प्रस्ताव को केविनेट ने पास कर दिया है पहले इस नगर पालिका परिषद की सीमा 2.95 वर्ग किलो मीटर की थी लेकिन अब इस सीमा विस्तार होने से अब वर्तमान समय मे इस सीमा का क्षेत्रफल 9.21 वर्ग किलोमीटर हो गया है यह सीमा अब नदीगांव रोड से सटी जगह क्योलरी रोड से सटी गाटा जालौंन रोड से सटी गाटा दारोई नाला से सटे गाटा मलंगा नाला से सटे गाटा उरई कोंच रोड से सटे गाटा कोंच एट रोड से सटे गाटा नहर से सटे गाटा कोंच एट रेल्बे लाइन से सटे गाटा धनुताल के आगे नहर की ओर सड़क से सटे गाटा धनुताल से कांशी राम कालोनी की ओर सड़क से सटे गाटा घुसिया रोड से सटे गाटा पहाडग़ांव रोड से सटे गाटा दोहर की ओर केलिया रोड पर सटे गाटा महेशपुरा रोड से सटे गाटा कुदरा रोड से सटे गाटा नगे पूरा रोड से सटे गाटाओ को इस नई सीमा विस्तार प्रस्ताब में शामिल कर लिया गया है उन्होंने कहा कि अब नगर पालिका का क्षेत्र भी बढ़ गया है सीमा विस्तार होने से नगर में खुशी की लहर है जल्द ही शासन से नये दिशा निर्देशों पर जल्द अमल करने का कार्य किया जायेगा इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के तेजतर्रार सभासद अनिल पटैरिया मुहम्मद जाहिद शकील मकरानी सुल्तान राइन शमशुद्दीन मंसूरी बादाम सिंह कुशवाहा रविकांत कुशवाहा महावीर यादब राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादव जेइ राम वीर सिंह विजय अवस्थी जीवन लाल शाहजा दूदीन शिबम ताम्रकार आशुतोष चौहान आशीष यादव विनीत मिश्रा सीमा बेगम कोशर जहां राजेश कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …