*एसडीएम और प्रभारी निरीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया*

*अब कार्यक्रम सेठ वृंदावन इंटर कालेज के परिसर में होगा कार्यक्रम*

*कोंच(जालौंन)* मंगलवार एसडीएम अशोक कुमार वर्मा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी ने जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल को देखा और उचित जगह नहोंने पर सेठ वृंदावन इंटर कालेज के विशाल परिसर में उक्त कार्यक्रम की मंजूरी मिली है जहाँ अधिकारियो ने सेठ वृंदावन इंटर कालेज के परिसर का निरीक्षण किया और कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रजल्लभ सिंह सेंगर और कार्यक्रम के आयोजन कर्ता निर्भय प्रकाश रेजा दीपक अग्रवाल सौरभ पुरवार अंचल बिलैया आदि से सलाह मशवरा करके यह कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति दी है अब यहाँ होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी जरूरी तैयारिया की जाने लगी है मालूम हो कि देश के विकास में व्यायारियो की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयो जन चार दिसम्बंर को हो रहा है जिसमे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार आ रही है और इस कार्य क्रम में कई वी वी आई पी भी आरहे है

 

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …