*कोंच(जालौंन)* कोंच कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुये
मुहल्ला गांधी नगर निवासी सुरेश पुत्र स्व.पचकोडी ने बताया है कि प्रार्थी का नावा लिग पुत्र सुरेंद जिसकी उम्र 17 साल है जो सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कोंच में कक्षा 12 का छात्र है प्रार्थी बाहर गया हुया था जब कि प्रार्थी की पत्नी घर पर थी सुरेश ने बताया है कि सुरेन्द प्रतिदिन की भांति रोज दस बजे सुबह विधा मन्दिर इंटर कालेज पड़ने गया हुआ था जो अभी तक लौट कर नही आया जब प्रार्थी ने विधालय में जाकर जानकारी की और खोजबीन की किंतु वह नही मिल सका प्रार्थी को भय है कि उसके पुत्र के साथ कोई अनहोनी घटना न घटित हो जाये मेरे पुत्र सुरेन्द्र का मोबाइल भी साथ में लिये हुये है उसने कोत वाली पुलिस से अपने पुत्र खोजवीन कर गुम सुदगी दर्ज करने की गुहार लगाई है
Check Also
एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …
Star Public News Online Latest News