*ग्राम रबा में पूर्ण आहुति उपरान्त कन्या विवाहोत्सव का हुआ आयोजन*

*कोंच(जालौन)* तहसील क्षेत्र के ग्राम रबा में 18 नबम्बर से 24 नबम्बर श्री राम महा यज्ञ एवं श्री मद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की पूर्ण आहुति दिन रविबार को सम्पन्न होने के उपरान्त दिन सोमबार को महा यज्ञ के भंडारा बितरण के दिन ग्राम की ही कुशबाहा समाज की दो कन्याओं का बिबाहोत्सव महा यज्ञ कार्यक्रम संयोजक/मुख्य यजमान श्री मती रमा आर पी निरंजन सदस्य बिधान परिषद जालौन झाँसी ललितपुर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सम्पन्न कराया इस कन्या बिबाहोत्सव के मुख्य अतिथि हरगोबिन्द कुशबाहा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन रहे

जिसमें मंत्रोचारण के साथ अग्नि के साथ फेरे लेने बाली साधना कुशबाहा का बिबाह नीलेश कुशबाहा एवं प्रयिंका कुशबाहा का बिबाह रितबीक कुशबाहा के साथ सम्पन्न हुआ और इस पुनीत कार्य में अपनी पुत्रियों का दायित्व निभाते हुये कन्या दान की रस्म को धर्म माता पिता श्री मती रमा आर पी निरंजन ने निभाया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरगोबिन्द कुशबाहा ने बोलते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों से भटकी हुयी युबा पीढ़ी को सही मार्ग पर चलने के लिये माहौल मिलता है और यज्ञ में कथा का अनुसरण करने से शारीर के अंदर उतपन्न होने बाले बिकारों का समूल नाश होता है और अच्छे संस्कारों का और बिचारों का जन्म होता है इन कार्यक्रमों में ही गरीब कन्याओं की शादी कराने से ऐसे कार्यक्रमों की सार्थकता का महत्व और भी बढ़ जाता है और गरीब परिवार की कन्याओं का उद्धार भी हो जाता है उन्होंने बोलते हुये कहा कि इस धार्मिक एवं बैबाहिक कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिये कार्यक्रम के संयोजक रमा आर पी निरंजन के साथ साथ गठित 11 टीमों के सदस्य सहित समस्त क्षेत्रबासी बधाई के पात्र है इस दौरान सतेंद्र गुर्जर अजय निरंजन राकेश तिवारी के के पटेल मिस्टर कुशबाहा जे बी पटेल मुन्ना सिंह प्रधान मिस्टर पटेल राघवेंद्र निरंजन संजीब राठौर बिबेक गुर्जर रहे वहीं हजारों की संख्या में आये हुये भक्त जनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर जीबन को कृतार्थ बनाया,

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …