
ठूठीबारी: गांव बना कनाडिया मटर का नंबर वन तस्कर गांव हम आपको बता दें महाराजगंज निचलौल थाना कोतवाली ठूठीबारी प्रतिदिन तस्करी नेपाल इंडिया के बीच बढ़ती जा रही है कोई ऐसा दिन नहीं की 50 बोरी मटर हमारे ssb जवानों को हाथ ना लगा हो इससे साफ पता चलता है कि इस विषय पर नजर डालना हैसुरक्षा करके यह धंधा किया जा रहा है इतना होने के बाद भी हर दिन तस्कर अपने तस्करी में जोर लाते जा रहे हैं आखिर क्या हो रहा है इस कनाडियन मटर का कहां सेल हो रहा है इतनी भारी मात्रा में कनाडीयन मटर हम आपको बताना है इस समय महाराजगंज जिला तस्करी के नंबर वन पर चल रहा है जोकि इंडो नेपाल से सटे होने के कारण तस्करी का कारोबार तेजी से चल रहा है कभी अफीम ,चरस ,गांजा, का तो कभी सोने ,चांदी ,के बिस्किट का तो कभी, क्लोजअप ,फेयर लवली, छोहाड़ा, कनाडियन मटर, तो कभी नेपाली शराबों, का तो कभी नशे की कैप्सूल व सिरप का जोरो से चल रहा तस्करी।
संवाददाता श्याम निगम
Star Public News Online Latest News