*चौकी प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव सुबह फोर्स के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर गश्त कर रहे थे। पूर्वी छोर पर बैग लेकर खड़ा युवक रोकने पर भागने लगा।*…
*जीआरपी ने सुबह गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 6.88 किलोग्राम नेपाली चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित बिहार के बेतिया जिले का रहने वाला है। नरकटियागंज से चरस लेकर मेरठ जा रहा था। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोपहर बाद जीआरपी ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।*
*प्लेटफार्म नंबर चार पर ही धरा गया युवक*
सीओ जीआरपी उमाशंकर सिंह ने दोपहर गोरखपुर थाने में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पडरौना चौकी प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव सुबह फोर्स के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर गश्त कर रहे थे। पूर्वी छोर पर बैग लेकर खड़ा युवक रोकने पर भागने लगा। घेराबंदी कर पकडऩे के बाद चौकी प्रभारी ने बैग की तलाशी ली तो 6.88 किलोग्राम चरस मिला। बरामद चरस 60 लाख रुपये कीमत का है।
*बिहार का है चरस तस्कर*
*युवक की पहचान बिहार, बेतिया के नौतन, तेलुआ भारती निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि चरस का पैकेट नरकटियागंज के अमुल्लाह से मिला था, जिसे मेरठ पहुंचाना था। पैसेंजर ट्रेन से सुनील गोरखपुर पहुंचा था। यहां से ट्रेन पकड़कर मुरादाबाद जाने की फिराक में था।*
*एक किलो नेपाली चरस पहुंचाने पर मिलते हैं एक हजार रुपये*
*सुनील ने जीआरपी को बताया कि निर्धारित स्थान पर चरस पहुंचाने के बाद उसे एक हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से रुपये मिलते हैं। आने- जाने का खर्च अलग से दिया जाता है। सुनील ने बताया कि इससे पहले वह पांच बार मेरठ और दिल्ली में चरस पहुंचा चुका है।*****************************************