16 माह की बच्ची को बीमारी को लेकर चिंतित डा जुबेर बहुत

जल्द बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर सकते है

गोरखपुर(ब्यूरो)भारतीय समाज सेवा संस्था के पूर्वाचल उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश एवम् युवा समाजसेवी डा जुबेर अहमद खान जंगल कौडिया ब्लाक के बेलघाट खुर्द गांव के पारस धवन की 16 माह की बच्ची के बीमारी को लेकर चिन्तित हैं पारस धवन के बेटी को जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर अटरोफी नामक बीमारी हुआ है जिसका इलाज सूरत के किसी हॉस्पिटल में चल रहा है उस बच्ची के जान को बचाने के लिए अमेरिका से 16 करोड़ का इंजेक्शन मगना पड़ेगा जो इतना बड़ा रकम किसी के लिए भी इंतजाम करना आसान नहीं है जब डा जुबेर अहमद खान को बच्ची के बारे में पता चला तो वो बच्ची के जान बचाने के लिए लोगो से अपील किया है की बच्ची के इलाज के लिए सब लोग सहायता करे डा जुबेर बहुत जल्द बच्ची के परिजनों से मुलाकात करके उनका सहयोग करना चाहते हैं वो बहुत जल्द के परिजनों से मुलाकात करने जा सकते हैं और अपने तरफ से जितना हो सकेगा उतना सहयोग करेंगे और लोगो से भी सहयोग करने की अपील किया है।

Check Also

वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार में वार्षिकोत्सव, मेधावी छात्र एवं सेवानिवृत शिक्षक …