*अखिल भारतीय युवा कोली कोरी समाज के जिलाध्यक्ष बनाये गये बॉबी वर्मा*

*जिले भर मे खुशी की लहर दौड़ी*

*कोंच(जालौन)* अखिल भारतीय युवा कोली कोरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर खेमचंद कोली राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्तुति पर अखिल भारतीय युवा कोली कोरी समाज के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कोरी सिद्धार्थ गौतम द्वारा समाजवादी पार्टी कोंच के मीडिया प्रभारी लोकप्रिय तेजतर्रार समाजवादी पार्टी क्रांतिकारी साथी और समाज के प्रति हर समय जागरूक रहने वाले युवाओ के नेता बॉर्बी वर्मा को जनपद जालौन जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है इस मनोनयन को लेकर जनपद मे खुशी की लहर दौड़ गई है इस सम्बंध में नव मनोनीत जिलाध्यक्ष बॉबी वर्मा ने कहा कि समाज के लिये वह सदैव संघर्ष करते है करते रहेंगे उन्होंने कहा कि संगठन मे जो जुम्मेदारी मिली है उस का वह पूरी ईमानदारी सक्रियता समर्पण भाव से कार्य करेंगे और समाज को एक करने का प्रयास करेंगे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …