*माल सहित पकड़े गये लोग भेजे गये जेल*

*कोंच(जालौन)* पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन मे थाना रेंढर एसओ योगेंद्र सिंह पटेल ने धारा 379 ,411 आई पी सी से सम्बन्धित अभियुक्त मंगल परिहार पुत्र सूरज परिहार निवासी बदऊआ थाना रेढर व सत्येंद्र कुशवाहा पुत्र बाबू राम कुशवाहा निवासी बंदऊआ थाना रेंढर ओर अमर सिंह पुत्र तिजोले निवासी क्योलारी थाना रेंढर को मुकदमे से सम्बन्धित माल बरामद किया है और जिनमे मुख्य अभियुक्त मंगल के कब्जे से एक अदद अबैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस भी बरामद हुये है तीनो बदमाशो को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …