*कोंच(जालौन)* पुलिस अधीक्षक डा सतीश कुमार ने कोंच के सीओ राजीव प्रताप सिंह तबादला होजाने पर शनिवार को कोतवाली उनके कार्यालय द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई कोतवाली परिसर में एक हुये विदाई समारोह में फूल मालाओं से स्वागत कर पहले उनका स्वागत कर विदाई दी प्रभारी निरीक्षक इमरान खान कोतवाल क्राइम उदयभान गौतम एस एस आई राजेश सिंह सागर चौकी के प्रभारी संजीव कुमार कटियार मंडी चौकी प्रभारी अशोक कुमार सुरई चौकी प्रभारी मदनपाल दरोगा धर्मेन्द्र कुमार दरोगा प्रभुदयाल दरोगा लाल जी दरोगा मुन्ना लाल दरोगा रमेश चन्द्र तिवारी दरोगा राकेश शुक्ला दरोगा हेड मुहर्रिर ललित किशोर चतुर्वेदी मुंशी मुकेश कुमार उत्तम अमित कुमार श्याम चौधरी अपिन कुमार मनोज कटियार प्रवीण यादव देवेंद्र कुमार सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने सीओ को विदाई दी
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*