*कोंच(जालौन)* जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक ड़ा सतीश कुमार ने कानून व्यवस्था वेहतर बनाने के साथ कोतवाली की सुरई चौकी में नये चौकी प्रभारी के रूप में युवा सब इंस्पेक्टर मदनपाल को तैनाती दी है गुरुवार को उन्होंने कोंच आकर चौकी प्रभारी का पदभार ग्रहण किया एक मुलाकात में उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई गलत कार्य नही हो पायेगा साथ ही उन्हें जुआ खिलाना और खेलना भी कतई पसन्द नही है कानून व्यवस्था और अच्छा बनाने के लिये वह कड़ी मेहनत करेंगे उंन्होने कहा कि उनके रहते क्षेत्र में बदमाश अपराधी और चोर उच्चक्के क्षेत्र छोड़ दे नही तो कानून के शिकंजे में होंगे उंन्होने कहा कि जनता की सुरक्षा करने के लिये वह सदैव तैयार रहते है उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना महा मारी को लेकर चल रहे लॉक डाउन का पालन करे और अपने घरों में ही रहे उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही निकले उंन्होने बताया है कि उन्हें दलाल टाइप के लोग बिल् कुल ही पसन्द नही है फिलहाल युवा चौकी प्रभारी के आने से क्षेत्र में काफी हद तक अपराध पर अंकुश लगने की सम्भावनाये है वह मूलतः कन्नौज जनपद के रहने वाले है इससे पहले वह थाना नदीगांव में बतौर सबइंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रहे और काफी सख्त दिख रहे है
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*