*पालिका सभागार बैठक मे निकाय स्तर की निगरानी समिति बनी*

*इस बैठक मे निकाय स्तर पर स्थायी निगरानी समिति भी गठित*

*नगर के सभी वार्डो मे भी सभासदो की देखरेख मे बनाई गई कमेटी*

*कोंच(जालौन)* जनपद के जिलाधिकारी ड़ा मन्नान अख्तर के निर्देश से कोरोना वायरस को हराने के लिए नगर पालिका परिषद कार्यालय के सभागार मे शुक्रवार को एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल ने की इस बैठक में कोरोना महामारी को लेकर डीएम साहब के निर्देश पर प्रवासी कामगारों के प्रदेश और जनपद में लौटने पर उनकी निगरानी कर कमेटी बनाई गई है जिसमे सर्वप्रथम निकाय स्तर पर स्थायी निगरानी समिति का गठन हुआ है जिसमें अध्यक्ष के रूप में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल बनाई गई है सचिव पद की जुम्मेबारी नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी बी पी यादव को दी गई है सदस्य के रूप में सागर चौकी के प्रभारी संजीव कुमार कटियार सुनील कमल खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरव कुमार एसडीओ विद्युत विभाग कोंच संजय कुमार नायब तहसीलदार कोंच रघुनाथ पटेल डाक विभाग कोंच ड़ा आर के शुक्ला प्रभारी सी एच सी कोंच याकूब हसन पूर्ति निरीक्षक कोंच वन्दना वर्मा सीडीपीओ कोंच सुनील कुमार यादव राजस्व निरीक्षक नगर पालिका परिषद और प्रशान्त त्रिपाठी अवर अभियंता जलसंस्थान कोंच को बनाया गया वही नगर के सभी पच्चीस वार्डो में भी वार्ड स्तर की स्थायी निगरानी समिति भी गठित की गई है इस वार्ड स्तर की समिति में नगर पालिका परिषद के निर्वाचित सभासद ही इस समिति के अध्यक्ष है और समिति में वार्ड के एक गणमान्य नागरिक एक पालिका अधिकारी एक राजस्व कर्मी दो स्वास्थ्य कर्मी कोटेदार सफाई नायक सफाई कर्मी को रखा गया है जो समिति यह देखेगी की कोई प्रवासी परिवार वाहर से आ रहा है तो उसकी देखभाल कर निगरानी रखे इस बैठक में तहसीलदार राजेश कुमार विश्कर्मा नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी बीपी यादव,नायब तहसीलदार संजय कुमार एसडीओ विधुत गौरव कुमार सागर चौकी प्रभारी संजीव कटियार सी एच सी प्रभारी ड़ा आर के शुक्ला क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी याकूब हसन अवर अभियंता जल संस् थान प्रशांत कुमार त्रिपाठी पालिका के आर आई सुनील कुमार यादव सहित कई सभासद बन्धु आशा एएनएम और आँगन वाड़ी कार्यकत्री और पालिका कर्मी उपस्थित रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …