*युवा समाजसेवी माधव यादव ने अपनी देख रेख मे करवाया यह कार्य*

*कोंच(जालौन)* इस कोरोना महामारी को लेकर नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा ड़ा सरिता आनंद अग्रवाल और ईओ बी पी यादव के निर्देश पर नगर के मुहल्ला जय प्रकाश नगर में नगर पालिका की जेटर मशीन से पालिका कर्मियों की मदद से नगर के युवा समाजसेवी माधव यादव की देखरेख में पूरे इलाको को सेनेटाइज किया गया और इस कोरोना महामारी को लेकर लोगो ने इस कार्य की खूब सराहना की है इस सेनेटाइजेशन में सफाई नायक सुनील कुमार कर्मचारी विक्की भूरे और ड्राइवर सन्दीप बराबर मेनहत करते रहे इस दौरान नाजिर मंसूरी खलिद मंसूरी साबिर गैस वांले शिक्षाविद जीतू पाट कार राजेन्द पाट कार कल्लू मंसूरी असलम राइन जावेद राईन जिमि तिवारी कल्लू तिबारी रहीस उमा कांत वर्मा कांति पाट कार इमरान मंसूरी सहित कई मुहल्ले वासी मौजूद रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*
Star Public News Online Latest News