*रायबरेली में बदमाशों ने खुलेआम पेट्रोल पंप पर की फायरिंग,गार्ड और मैनेजर पर रिवाल्वर लगाकर की लूट की कोशिश*

*रिपोर्टर रतन.गुप्ता*

*रायबरेली में बदमाशों ने खुलेआम पेट्रोल पंप पर की फायरिंग, गार्ड और मैनेजर पर रिवाल्वर लगाकर की लूट की कोशिश*———————————————–
*रायबरेली . जंहा सारे देश मे कोरोना महामारी से बचने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए घरों से बाहर नही निकल रहे थे वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने जहां शराब की बिक्री को लेकर अपना आदेश सुनाया इसके बाद दुकानों में शराब बिकना चालू हो गई लेकिन शराब जब लोगों के शरीर में प्रवेश की तो उन्होंने अपने असली रूप दिखाना चालू कर दिया, कहीं शराब पीकर लूटपाट करते नजर आए तो कहीं गड्ढों में गिरते नजर आए लेकिन,वही रायबरेली में दबंग बदमाशो ने खाकी को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे है।ताजा मामला मंगलवार रात को उस समय देखने को मिला जब रायबरेली महराजगंज मार्ग पर हरदासपुर गांव में संचालित पेट्रोल पंप पर आधा दर्जन बदमाशो ने जमकर तांडव मचाया और पथराव किया साथ ही फायरिंग कर दहशत फैलाई और जब विरोध हुआ तो मौके से फरार हो गए।लेकिन ये पूरी वारदात वंहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।*
*बदमाशों ने खुलेआम पेट्रोल पंप पर की फायरिंग
जानकारी के अनुसार रायबरेली महराजगंज मार्ग पर हरदासपुर के पास आधा दर्जन बदमाश अचानक से पहुचते है और पहले तो सेल्समैन से गाली गलौज करते है और उससे रुपये छिनने की कोशिश करते है लेकिन गार्ड के आ जाने से वो अपने मंसूबे में सफल नही हो पाते तो मारपीट करते है ओर पथराव करते हुए फायरिंग करते है लेकिन तभी वंहा पर ड्यूटी कर रहा सुरक्षा कर्मी भी अपनी बंदूक से हवाई फायरिंग करता है जिससे घबरा कर वो धमकी देते हिये फरार हो जाते है।पेट्रोल पंप के मैनेजर का आरोप है कि उनमें से दो बदमाश उसकी *कनपटी पर असलहा रखकर उसे जान से मारने की धमकी देते है लेकिन गार्ड के आने से वो वंहा से भाग खड़े होते है।ये सारा मामला वंहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है।इसी बीच पुलिस को सूचना दी जाती है और वो मौके पर पहुचकर मामले की छानबीन में जुट जाती है।*

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …