
सिंदुरिया(महराजगंज):-सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंदुरिया चौराहे पर दो पक्षों में पैतृक जमीनी को लेकर हुई मार-पीट में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम सभा सिंदुरिया निवासी बद्री विशाल पुत्र राम उत्तम और पशुपतिनाथ तिवारी पुत्र रामउत्तम दोनों भाइयों में पैतृक जमीन को लेकर कॉफी दिनों से विवाद चल रहा था।जिसको लेकर सिंदुरिया पुलिस चौकी प्रभारी जयशंकर मिश्रा ने दोनों पक्षों 2 सप्ताह पूर्व 151 में चालान किया था जिससे दोनों लोग 5-6 दिन तक जेल में भी रहे।रविवार को सुबह दोनों भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर बद्री विशाल ने अपने दोनों पुत्रों धनन्जय व मृतुयन्जय को लेकर अपने भाई पशुपतिनाथ को सिंदुरिया चौराहे पर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे।जिससे पशुपतिनाथ का सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सिंदुरिया पुलिस चौकी प्रभारी जयशंकर मिश्रा अपने टीम के साथ पहुंच कर घायल पशुपतिनाथ को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया।स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी जय शंकर मिश्रा ने महिला फोर्स व अपने टीम के साथ छापे मारी कि ।जिसमें निर्मला तिवारी पत्नी बद्री विशाल को गिरफ्तार कर 151 के तहत जेल दिया।इस विवाद में सिंदुरिया पुलिस ने दोनों पक्षों से 8 लोगों को 151 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Star Public News Online Latest News