*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*गोरखपुर शुक्रवार की रात सीसी कैमरे में तेंदुआ जैसा दिखने वाला एक जानवर कैद हुआ है। उसे देखकर दहशत में आए लोगों ने तत्काल वनाधिकारियों को इसकी सूचना दी। ***
*मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रात में ही तलाश करने की कोशिश की। लेकिन उसे पकड़ नहीं पाई। डीएफओ बी.सी.ब्रम्हा ने सीसी कैमरे में कैद फिशिंग कैट का वीडियो देखकर बताया कि यह फिशिंग कैट है। मछलियों को खाता है लेकिन फिर भी लोगों को सचेत रहना चाहिए। राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ.मनोज कुमार गौतम ने बताया कि रात 12:30 बजे यह जानवर संग्रहालय गेट पर लगे कैमरे में कैद हुआ। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वनविभाग और पुलिस को तत्काल दी गई।*********
Star Public News Online Latest News