
*चौक/महराजगंज*:-चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा सोनाड़ी खास निवासी सुदर्शन साहनी पुत्र जगन्नाथ की गला दबाकर की गई थी हत्या पीएम रिपोर्ट का खुलासा। ग्राम सुनाड़ी खास निवासी सुदर्शन साहनी पुत्र जगन्नाथ की बीते 19 अप्रैल को पेड़ से लटकती हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी पंचायत के बहाने से ले जाने और सुदर्शन को पेड़ से लटकाने के आरोप में चौक पुलिस ने मृतक की पत्नी भानमती के तहरीर पर गांव के बलुआहीया निवासी जितेंद्र पुत्र विदेश और विनोद पुत्र चौपट के साक्ष्य छुपाने एवं हत्या करने के आरोप में धारा 302 तथा 201 का मुकदमा पंजीकृत कर ली है
इस क्रम में थाना अध्यक्ष गिरिजेश कुमार उपाध्याय ने बताया की अति शीघ्र आरोपी गिरफ्त में होंगे।
स्टार पब्लिक न्यूज़ से
संवाददाता सुशांत कुमार
Star Public News Online Latest News