*प्रदेश में फंसे लोगों को घर बुलाने की तैयारी*

संवाददाता पी एल यादव

*गोरखपुर*:- जिलाधिकारी गोरखपुर सभागार में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के अध्यक्षता में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण महामारी फैलने से लॉक डाउन की घोषणा हो जाने से जो जहां था वही लोग डाउन का पालन करते हुए रह रहे है लेकिन प्रदेश सरकार एवं गोरखपुर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन गोरखपुर के छात्र जो कोटा जैसे विभिन्न जगहों पर लॉक डाउन का पालन करते हुए फंसे हुए हैं उनको लेने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास करते हुए गोरखपुर जनपद के छात्रों को विशेष बसों द्वारा बुलाने की व्यवस्था की जा रही है अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बहुत ही जल्द गोरखपुर से बाहर रह रहे छात्र को अपने जनपद में बुला लिया जायेगा डीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा की किसी भी छात्र को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो उसका पूरा ख्याल रखा जाए बाहर से आने वाले सभी छात्रों को मेडिकल चेकअप कराने के बाद ही गोरखपुर के लिए बसों द्वारा रवाना किया जाए यहां पहुंचने के बाद छात्रों को उनके परिवारजनों को सुपुर्द करने से पहले मेडिकल परीक्षण कराने के बाद ही छात्रों के परिजनों को सौंपा जाएगा इसे क्रोना संक्रमण महामारी का किसी प्रकार की दुविधा किसी के अंदर ना रह जाए इसका पूरा ख्याल रखा जाए। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता सीडीओ हर्षिता माथुर गिड़ा सीईओ संजीव रंजन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव सीएमओ डॉ एसके तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Check Also

*सभी देशवासियों एवं जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*

🔊 Listen to this