*घनाराम निरंजन महाविद्यालय में पकड़े दो नकलची*

*तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा ने पकड़े दो छात्रों को*

*नकल पकड़ ने को लेकर परीक्षार्थियों में हड़कंप*

*कोंच(जालौन)* बुन्देखण्ड विश्व विद्या लय झांसी द्वारा संचा लित परीक्षाये शुरू हो गई है दूसरे दिन शनि वार को तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा ने उरई रोड स्थित ग्राम दिरावटी के घनाराम निरंजन महाविद्यालय में दूसरे दिन दूसरी पाली में अपनी परीक्षाये दे रहे दो परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ लिया है इस पर पकड़े जाने पर परीक्षा दे रहे छात्रों में हड़कम्प मच गया इस तहसीलदार की कार्य वाही को लेकर परीक्षा र्थियों में भारी हड़कम्प है इस सम्बंध में केंद्र के व्यवस्थापक ने बताया है की दो परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का प्रयोग करते हुये पकड़ा है यह सही है

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …