*जेई संजय कुमार ने कैलिया में लगाया विद्युत कैम्प*

*राजस्व वसूली में तीन लाख पांच हजार रुपये बसूले*

*कोंच(जालौन)* विजली विभाग के आलाधिकारियों के निर्देश पर राजस्व वसूल ने के उद्देश्य से कैलिया गांव में विजली विभाग के एसडीओ गौरब कुमार की आदेश पर ग्रामीण क्षेत्र के तेजतर्रार जेई संजय कुमार की देखरेख में एक केम्प का आयोजन किया गया इस केम्प का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्यायों का निराक रण करना है इस केम्प में गांव में विजली चेकिंग के साथ साथ राजस्व वसूली अभियान भी चलाया जिसमे मोके पर करीबन विल बकाये दार के विल जमा न करने पर 34 उपभोक्ता ओं के घरों के कनेक्शन काटे दिये गये और राजस्व के रूप में करीब न तीन लाख पांच हजार रुपये बसूल किये गए और आसान क़िस्त योजना के अंतर्गत करीबन 36 उपभोक्ता के रजिस्टेशन किये गए इस दौरान जेई संजय कुमार ने कहा कि जिन लोगो के बिजली बिल वकाया चल रहे है जमा न होने की स्थिति में उनके घरों के कनेक्शन काटे गये अगर कोई उपभोक्ता अपने वकाया विल राशि जमा नकरके कनेक्शन जोड़ता है तो उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी इस लिये पहले अपने वकाया विल जमा करे उन्होंने कहा कि आसान क़िस्त योजना चल रही है जिसमे उपभोक्ता किस्तो में अपने विलो को समय सीमा के अंदर जमा कर दे जिसमे पहले इस योजना में रजिस्टेशन कराना होगा उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बिजली की चोरी करता हुआ मिला तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी इस दौरान उज्ज्वल तिवारी पुष्पेंद्र कुमार अवधेश कुमासर कालका प्रसाद एलएम महेंद्र बहरे सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …