*पड़ोसी खेत मालिक ने चार बीघा खेत मे विना बजह के पानी भर दिया*

*पीड़ित किसान ने शिकायत एडीएम से की*

*कोंच(जालौन)* मंगल बार को अपर जिला अधिकारी प्रमिल कुमार सिंह को शिकाय ती पत्र देते हुये कुलदीप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह तोमर निवासी ग्राम गन्थरा थाना रेंडर ने बताया है कि वह ग्राम खेराबर निवासी करन सिंह कुशवाहा का चार बीघा खेत पेशगी (एडवांस) रुपये देकर जोते हुये था जिसमें हरी मटर की फसल बो रखी थी जिस चार बीघा खेत को शिशुपाल सिंह पुत्र मनिक चन्द्र कुशवाहा खेराबर निवासी ने अपने खेत से होकर पानी से भर दिया है जिससे मटर की फसल बर्बाद हो रही है प्रार्थी दो बार गांव के दो लोगो को लेकर उनके घर गया और उनसे कहा खेत का पानी निकाल दो उन्होंने कहा हा ठीक है देख लेंगे तीन दिन गुजर जाने के बाद भी कोई पानी निकालने नही आये जिससे मेरी मटर की फसल पूरी तरह से वर वाद हो गई है उसने कार्यवाही की गुहार लगाकर न्याय की मांग की है

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …