*बड़ी गंडक नहर में अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश*

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर नहर फाटक के पास देवरिया शाखा की बड़ी गंडक नहर में सोमवार को 40 वर्षीय युवक की नग्न अवस्था मे लाश तैरती दिखाई दी। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा रही। नहर में पानी होने के कारण हरिहरपुर नहर फाटक पर ग्रामीणों ने फाटक को उठाया तो लाश बहते हुए आगे निकल गई।मृतक युवक गोरे रंग का था। गले पर काले रंग के निशान दिख रहे थे।

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …