*अज्ञात वाहन ने बाईक में मारी ठोकर*

ठूठीबारी थानाक्षेत्र के ग्रामसभा सड़कहवा निवासी आशीष मद्धेशिया(37) सदर कोतवाली की पडरी में सोमवार की रात बाइक से बारात जा रहे थे। अभी वह सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के रामपुरमीर के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही आशीष मद्धेशिया की मौत हो गई।दो भाइयों में आशीष मद्धेशिया छोटा था।अचानक हुई मौत से परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा। आशिष के पिता विशु मद्धेशिया की पहले ही मौत हो चुकी है। अचानक सड़क हादसे हुए मौत से माता जयंती देवी,भाई आदित्य मद्धेशिया सहित परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।थाना कोतवाली प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह का कहना है लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …