*कोंच(जालौन)* मंगलवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिबस का आयोजन हुआ इस आयोजन की अध्यक्षता एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने की सम्पू र्ण समाधान दिवस पर 22 शिकायते मोके पर दर्ज की गई जिनमे तीन शिकायतों का मोके पर जाकर निस्तारण किया गया इस अवसर पर एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि अधिकारी इन प्राप्त शिकायतों का जल्द से जल्द गुणबत्ता के साथ निपटाये उन्होंने कहा किसी फरियादी को बार बार परेशान न होना पड़े इस अवसर पर तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा कोंच बीडीओ दीपक यादव एआरओ याकूब हसन नगर पालिका से सफाई इस्पेक्टर सुनील कुमार यादव बिजली विभाग से टीजीटू अमित कुमार साहू जलकल से जेई प्रशान्त सहित कई विभागों से अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे शिकायतों को दर्ज करने में मनीष कुमार और योगेश सोनी लगे रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*