#संवाददाता धनंजय पाण्डेय
कुशीनगर जनपद राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर घने कुहासे के कारण आज भोर में तरयासुजान थाना क्षेत्र के सियारहा के पास एक एल पी जी के टैंकर रोड के नीचे जाकर पलट गई। जिसमें चालक को कमर में चोट आई है।टैंकर बैतालपुर (देवरिया) से वापस बिहार के तरफ जा रहा था। जो घने कुहासे का शिकार हो गया, औऱ सड़क के नीचे जाकर पलटी मार गयी। टैंकर सख्या यू पी 17 ए टी 5143 का चालक इरसाद को कमर, पैर में चोट आई है। *घटना की खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कमलेश कुमार सिंह, ने मौके पर चौकी बहादुरपुर दीवान अखिलेश यादव,आरक्षी अंकुर सिह को भेज चालक को प्राथमिक उपचार करवाया।*