*ग्राम प्रधानपति के ऊपर लगा आरोप, जिन से मारने का प्रयास चक्का जाम*

महराजगंज के मिठौरा चौराहे के पास रविवार की देर शाम गॉव के मनोज गुप्ता के दो बेटों ने गॉव के प्रधान पति व उनके सहयोगियो पर पिटाई का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। मौके से निचलौल के तरफ से कोतवली से SI के अत्यधिक प्रयास से भिड़ हटाते हुए जाम को हटाया गया कुछी समय मे निचलौल पुलिस पहुँची और सड़क जाम करने वाले युवकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इस मामले में पीड़ित पक्ष के मनोज गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मनोज गुप्ता का आरोप है कि मिठौरा ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यो के नाम पर अनियमितता की गई है, जिसकी शिकायत उन्होंने की है। इसी बात को लेकर रविवार की देर शाम गोलबंद लोग आए और उनके पुत्र अंशुमान व रानू को बुरी तरह से मारा पीटा। इसका विरोध करने पर वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। इसके लिए उन्होंने प्रधान पति को आरोपित किया। पुलिस को दिए तहरीर में लिखा कि पिटाई से आहत होकर उनके दोनों बेटो ने सड़क जाम कर दिया।

सूचना पर एसओ निचलौल बिहागड़ सिंह यादव फोर्स के साथ पहुचे और पीड़ित पक्ष की तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसओ ने मनोज व उनके बेटों का सीएचसी में डाक्टरी परीक्षण व इलाज कराया। एसओ का कहना है कि पीड़ित मनोज की तहरीर मिली है। जाँच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका

🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …