मिठौरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मिठौरा निवासी गिरजाशंकर पुत्र चंदर प्रसाद ने खण्ड विकास अधिकारी से शिकायती पत्र में बताया कि प्रधानमंत्री आवास मेरे नाम से आया, जिसको गिरजाशंकर पुत्र रामा को फर्जी ढ़ग से दे दिया गया है, जो आवास के नाम पर मुख्य सड़क के किनारे दुकान का निर्माण करा रहें है जबकि आवास आईडी में मेरे ही परिवार का नाम अंकित है। ग्राम रोजगार सेवक द्वारा भी जाबकार्ड बनाकर मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है। इस मामले में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम रोजगार सेवक ने मिलकर फर्जी ढ़ग से मेरे प्रधानमंत्री आवास को दूसरे को धनउगाही करके दे दिया गया है। खण्ड विकास अधिकारी से मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
Check Also
ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका
🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …