महराजगंज, सिंदुरिया
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसा मीर में ग्राम सभा के खलिहान की जमीन पर शौचालय बनवाने को लेकर विरोध कर पुलिस चौकी सिंदुरिया में लिखित शिकायत दर्ज करायी।मामले में चौकी पुलिस ने जमीनी विवाद में रविवार को एक व्यक्ति का चालान कर दिया।सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसामीर निवासी पिंटू खान ने सिंदुरिया पुलिस चौकी में शिकायती पत्र देकर ग्राम सभा निवासी मोहम्मद सरदार के खिलाफ ग्राम सभा की जमीन पर शौचालय बनवाने की शिकायत की थी।जिस पर मामले की जांच कर चौकी पुलिस ने मोहम्मद सरदार पर मुकदमा दर्ज कर रविवार को चालान कर दिया।चौकी प्रभारी सिंदुरिया जय शंकर मिश्रा का कहना है ग्राम सभा की जमीन को लेकर एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।
*संवाददाता रिन्कू गुप्ता स्टार पब्लिक न्यूज़*