*खेल कूद प्रति योगिता जीवन मे बहुत उपयोगी सिद्ध होती है-जिला पंचायत सदस्य*
*कोंच(जालौन)* तहसील के ग्राम बंगरा में शुक्रबार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयो जन किया गया इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज वादी पार्टी के युवा नेता और जिला पंचायत के सदस्य दीपराज गुर्जर ने इस प्रतियोगिता का विधिवत अपने कर कमलों से फीता काट कर शुंभारम्भ किया इस मौके पर बोलते हुये मुख्य अतिथि दीपराज ने कहा कि इस कबड्डी प्रतियोगिता से शरीर स्वस्थ्य रहता है और शरीर मे किसी प्रकार की बीमारिया भी नही आती है उन्होंने युवाओ को आवाहन किया कि खेलकुंद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करे शरीर के साथ साथ मन भी पूरी तरह से स्वस्थ्य होता है और युवा को इन प्रतियोगिता ओं का जीवन मे बहुत बड़ा लाभ मिलता है उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल कुंद में भी युवा भाग ले ताकि क्षेत्र का नाम रोशन हो सके इस अवसर पर सपा नेता शम्भू व्यास अटा प्रभा कर शर्मा लोहई शिबम गुर्जर खकलल रोहित गुजर खकलल ओम जी गुर्जर खकलल सूर्य प्रयाप सिंह गुर्जर बंगरा प्रवीण दीक्षित बंगरा सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी गण औऱ दर्शक गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे इससे पहले कमेटी के लोगों द्वारा मुख्य अतिथि को माला डालकर स्बागत सम्मान किया गया।