*मटर की ट्रेक्टर ट्राली पर रेडियम रिपलेक्टिव टेप के बाहर नही जायेगी-अशोक कुमार वर्मा*

*यह रेडियम रिप लेक्टिव टेप मटर व्यापारी ट्राली में निशुल्क देंगे*

*कोंच(जालौंन)* कोंच के एसडीएम औऱ कृषि उत्पादन मंडी सभापति अशोक कुमार वर्मा अब काफी सख्त नजर आ रहे है बुधवार को मंडी सभापति अशोक कुमार वर्मा अपने मंडी में कार्यरत कर्मचारियों के साथ गल्ला मंडी जा पहुंचे और मंडी में मटर का काम करने वाले व्यापारियों की दुकानों पर जाकर किसानों द्वारा लायी जा रही मटर के ट्रेक्टर ट्राली को चेक किया और ट्राली को देखा मंडी सभापति ने मंडी दुकानों पर बड़ी संख्या में खड़ी ट्रालियों पर रेडियम रिपलेक्टिव टेप मंगवाकर ट्राली में चिपक वायी उन्होंने कहा कि कोई भी ट्रेक्टर ट्राली बिना रेडियम लिपलेक्टिब के मंडी से बाहर नही जायेगी उन्होंने कहा कि यह रेडियम टेप किसानों को निशुल्क दी जारही है लेकिन इसे ट्रेक्टर ट्राली चालक को अपने हाथो से चिपकाना होगा और हर समय यह टेप व्यापारियों के यहा उपलब्ध रहेगी उन्होंने अपनी मौजूदगी में कई ट्रेक्टर ट्राली में यह टेप लगवाई है इस टेप के लग जाने से चालक को कई फायदे भी है इस अवसर पर मंडी के कर्मचारी रविकुमार अजीम भाई सहित कई किसान और व्यापारी मोजूद रहे।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …