*कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये तीन दर्जन शिकायती पत्र*
*कोंच(जालौंन)* मंगलवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधन दिवस पर फरियादी जिले के अधिकारियों का इंजतार करते रहे लेकिन कोई नही आया इस जिला स्तरीय तहसील सम्पूर्ण समाधन दिवस पर डीडीओ मिथलेश सचान की अध्यक्षता में करीबन तीन दर्जन शिकायती पत्र दर्ज किये गये जिनमे अधिकांश शिकायते कांशीराम कालोनी न मिलने को लेकर आई इस दौरान 36 प्राप्त शिकायतो में 2 शिकायतो का निस्तारण भी हो गया है इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर आने वाली शिकायतो का निराक रण करे और निस्तारण में पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता हो इस दौरान उपजिलाधिकारी अशोक कुमार वर्मा सीओ आरपी सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार साही डीएसओ बीके शुक्ला एसीएमओ ड़ा एससी चौधरी उपनिदेशक कर्षि आरके तिवारी सहका रिता विभाग से हरिदास यादव डीपीआरओ अभय कुमार यादव जिला अल्पसंख्यक विभाग से शिवसिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी वन्दना वर्मा पीडी डूडा एस सी तिवारीसहायक निदेशक मत्स्य आरके श्रीवास्तब ग्रामीण अभियंत्रण सेवा से बहजुद्दीन जलनिगम के अधिशाषी अभियंता ओमवीर सिंह पीडब्ल्यू दी के अधिशासी अभियंता अभिनाश कुमार विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सुभाष चंद सचान सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता चन्द्र पाल सिंह लघु सिचाईं के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार उपसंचालक चकबंदी अनुरुद्ध सिंह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ड़ा विनय कुमार तहसील दार राजेश कुमार विश्वकर्मा नायब तहसीलदार संजय कुमार नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी बीपी यादव जल सँस्थान के अधि शाषी अभियंता मनोज कुमार आर्य सीडीपीओ वन्दना वर्मा जल सँस्थान के जेई प्रशान्त कुमार नदीगांव नगर पंचायत के लिपिक शिवकुमार पांडेय एआरओ याकूब हसन कोतवाली से सब इंस्पे क्टर कमल नारायन एसओ नदीगांव विनय कुमार दिवाकर कैलिया थाने से दरोगा केदार सिंह परिहार एट के थानेदार अरुण कुमार तिवारी कोटरा थाने से उप निरीक्षक शिवकुमार मौर्य रेंडर थाने से एस आई दोलत राम शाक्य चिकित्साधीक्षक ड़ा आरके शुक्ला श्रम विभाग से आर के चतुर्वेदी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे इन शिकायतो को दर्ज करने में अमीन राजपाल सिंह अमीन अरविंद झा मोनू राजेन्द लगे रहे ठंड के इस मौसम को देखते हुये फरियादियो की संख्या कुछ कम रही वही लोग ठंड के चलते इधर उधर आते जाते रहे और लोग अलाव की तरफ भागते आये।