*विद्युत संविदा कर्मी को दरोगा द्वारा मारने को लेकर हड़ताल पर बैठे*

*हड़ताल की खबर पाकर तहसीलदार मौके पर पहुंचे*

*तहसीलदार को दिया ज्ञापन*

*कोंच(जालौंन)* कोंच में विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी दिनांक 14 दिसम्बंर को समय करीबन चार बजे सुबह को सेकेंद्र बिजली पावर हाउस कसाई मंडी आरा जी लेन में तीतरा फीडर एवं अन्य दो फीडरों की मेन मशीन खराब हो गई थी जिसको सही करके कर्मचारी कृष्ण कुमार कमलेश कुमार और सरकारी लाइन मेन वापिस पावर हाउस कोंच आरहे थे जब सभी कर्मचारी जैसे ही खेड़ा चौकी के पास तो खेडा चौकी इंचार्ज राजबीर सिंह ने मोटर साइकिल पर सबार लोगो को रोक कर कर्मचारी कृष्ण कुमार के झापड़ मार दिया और अनावश्यक रूप से गाली गलौच कर ने लगे और बोले कि साले तुम्हे पता नही की एक मोटर साइकिल पर तीन लोग नही बैठकर चलना अपराध है जब कि कृष्ण कुमार ने ड्राइविंग लाइसेंस एवं हेलमेट भी दिखाया लेकिन खेडा चौकी इंचार्ज बराबर गाली देते रहे अभद्रता करते रहे इसी को लेकर सभी संविदा कर्मचारी इस घटना को लेकर नाराज हो गये औऱ इस घटना की सूचना अपने विभा गीय अधिकारियों को भी दी और विजली पाबर हाउस उरई रोड पड़री नाका नाका पर एकत्रित होकर नारे बाजी कर हड़ताल पर बैठ गये औऱ खूब नारेबाजी कर काम का वहिष्कार कर धरने पर बैठ गये जब इस धरने की खबर प्रशासन को लगी तो प्रशासन की तरफ से तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा और नायब तहसीलदार संजय कुमार बिजली पावर हाउस पर जाकर एसडीओ गौरव कुंमार जेइ गौरव कुमार और हड़ताली कर्मचारियो से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है औऱ इस सम्बंध में ज्ञापन भी दिया इस दौरान कृष्ण कुमार पटेल जिला ऊपाध्यक्ष जितेंद पटेल जीतु धनोरा वरिष्ठ उपा ध्यक्ष प्रदीप सिंह चंदेल जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह जिला सचिव धन पाल सिंह संगठन सचिब केके पटेल अध्यक्ष अरविंद उमेश कुमार शनि धीरज राजकुमार रवि जगदीश सुनील कमलेश विक्रम प्रदीप झा दीपक पांचाल सन्दीप झा कुद्दु जीतु भगवानदास छोटेलाल अखिलेश कुमार प्रदीप सिंह कन्हैया सूरज सिंह कुशवाहा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे उधर हड़ताली कर्मचा रियों का कहना है कि हम संविदा कर्मचारियों की 24 घण्टे की ड्यूटी रहती है जहाँ पर भी लाइन खराब होने की खबर आती है हम कर्मचारियों को जाना पड़ता है जब कि इन लोगो के पास चार पावर हाउसो की देखरेख करने का काम है उन्होंने कहा कि लाइन ख़राब होने पर दो तीन संविदा कर्मियों को तत्काल जाना पड़ता है फिल हाल संविदा कर्मी अभी भी हड़ताल पर थे।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …